Top Ad unit 728 × 90

PD.Computer

गायत्री मंदिर रोड पर पाइप लाइन फूटी होने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहा सड़कों पर


 पावर मीडिया  रिपोर्टर वीरेंद्र जैन
Created at:   December 21 2020, 5:02pm

नीमच । सोमवार को स्थानीय गायत्री मंदिर मार्ग पर शहर में बिछी अंडरग्राउंड पाइप लाइन लीकेज होने से कई घंटों तक हजारों गैलन पानी सड़कों पर व्यर्थ बहता रहा जिस और नगरपालिका का कोई ध्यान नहीं गया आसपास के दुकानदारों द्वारा बताया गया कि गायत्री मंदिर रोड पर दो से तीन जगह पाइप लाइन लीकेज है जिसके कारण सड़कों पर व्यर्थ पानी बहता है जिसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है कई बार नगर पालिका को अवगत कराने के बावजूद भी नगरपालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही पाइपलाइन सुधर वाई । नगर पालिका के जिम्मेदारों और संबंधित ठेकेदारो द्वारा पेयजल पाइप लाइन डालने के दौरान इस तरह की लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण आए दिन इस तरह की समस्या सामने आ रही है। दो दिन पहले भी मूलचंद मार्ग पर इसी तरह पाइप लाइन फुट गई थी, जिससे भी हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया था। बावजूद जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गायत्री मंदिर रोड पर पाइप लाइन फूटी होने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहा सड़कों पर Reviewed by Media Power News on December 21, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Media Power News © 2019 - 2020
Powered By JTC, Designed by J-Tech Care

Contact Form

Name

Email *

Message *

Theme images by Flashworks. Powered by Blogger.